news-details

भारत में केवल 29% महिलाएं करती हैं इंटरनेट का इस्तेमाल, ये है वजह

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले काफी ज्यादा है. संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के मुताबिक, भारत में केवल 29 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. यूनिसेफ द्वारा जारी ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रेन 2017 : चिल्ड्रेन इन ए डिजिटल वर्ल्ड’ नामक एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना और संचार तकनीक (आईसीटीसी) का इस्तेमाल करने में ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को अक्सर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है. ऐसा उनके लिंग के कारण होता है.

अध्ययन के मुताबिक, ‘‘दुनिया में साल 2017 में महिलाओं की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक पुरुषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया. भारत में, एक तिहाई से कुछ कम महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं.’’ इसमें उल्लेख किया गया है कि डिजिटल दुनिया से लड़कियों को दूर रखने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

भारत में 4जी स्पीड सबसे कम

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट स्पीड का विश्लेषण करने वाली संस्था ओपन सिग्नल की एक नई रिपोर्ट आई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 4G LTE स्पीड के मामले में भारत 77 देशों की लिस्ट में आखिरी नंबर पर है. इसी साल जून में 75 देशों में भारत की रैंकिंग 74 थी. भारत से ज़्यादा बुरे हालात सिर्फ कोस्टा रिका के थे. लेकिन अब कोस्टा रिका भी इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत से आगे निकल चुका है.

भारत में 4G की औसत स्पीड 6.13 Mbps है जबकि दुनिया भर में 3G की औसत स्पीड 4.4 Mbps है यानी हम दाम 4G के दे रहे हैं लेकिन स्पीड लगभग 3G जैसी मिल रही है. भारत में 3G स्पीड का और भी बुरा हाल है. दुनिया भर में 4G कनेक्शन पर डाउनलोड की औसत स्पीड 16.2 Mbps है. सिंगापुर में ये स्पीड सबसे ज्यादा 46.6 Mbps है. दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया है जहां आप 45.9 Mbps की स्पीड से डाटा डाउनलोड कर सकते हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें