news-details

उम्मीद से बढ़कर पहुंचे मरीज और सबको मिली बेहतर व्यवस्था, विश्व मधुमेह दिवस पर 173 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार

महासमुन्द 15 नवम्बर 2019/जिला चिकित्सालय खरोरा में 14 नवम्बर को स्वास्थ्य शिविर में 121 पुरूषों सहित 52 महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर मधुमेह जांच एवं उपचार कराया। उल्लेखनीय है कि 14 नवम्बर को बाल दिवस के साथ-साथ विश्व मधुमेह दिवस भी मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य पर मधुमेह मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। जिसमें 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक जिले भर के मधुमेह पीड़ितों सहित संभावित मरीजों का उपचार किया गया। इसमें हर वर्ग के लोग जांच एवं उपचार कराये इसके अलावा उन्हें नशा उन्मूलन एवं मनोविकार संबंधी परामर्श भी दिया गया। शासकीय विभागों ने अधिकारियों के साथ जिले भर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.के. परदल ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ही नहीं था अपितु इसमें एक बड़ा संदेश भी निहित था कि किस तरह हम स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाकर सही खान-पान अपनायें ताकि हमें निरोगी काया बनाये रखने में सफलता मिले। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगायी गई थी। मनोरोग विभाग एवं नशा मुक्ति केन्द्र के अनुभवी सलाहकार भी उपस्थित थे उन्होंनें मरीजों को उचित सलाह उपचार व दवा वितरण कराई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. पी. वारे सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें