news-details

हार्दिक पंड्या ने हाशिम अमला को रन आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में भारत की वापसी करायी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की तरह सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवा कर 269 रन बना लिए हैं।


दक्षिण अफ्रीका को मिली अच्छी शुरुआत 

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली। डीन एल्गर (31) और ऐडेन मार्कराम ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। मेजबान टीम ने पहले सेशन का अंत बिना किसी विकेट के नुकसान पर 78 रनों के साथ किया था। दूसरे सेशन के तीसरे ओवर में ही अश्विन ने 85 के कुल स्कोर पर एल्गर को मुरली विजय के हाथों कैच कराया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की तरह सेंचुरियन में भी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवा कर 269 रन बना लिए हैं।

मार्कराम को अमला का साथ मिला और दोनों ने स्कोर 148 तक पहुंचा दिया। मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई। मार्कराम ने अपनी पारी में 150 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए।


हार्दिक पंड्या ने हाशिम अमला (82) को रन आउट कर सेंचुरियन टेस्ट में भारत की वापसी करायी 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अमला धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन इसी बीच दिन के 81वें ओवर में हार्दिक पंड्या द्वारा रन आउट हुए। पंड्या ने ही यह ओवर भी डाला था। अमला ने 153 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए। 

रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए  

भारतीय गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल साबित हुए, जिनके खाते में तीन विकेट आए। वहीं, उछाल वाली पिच पर भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शामिल किए गए इशांत शर्मा को एक सफलता मिली।




अन्य सम्बंधित खबरें