news-details

सैमसंग ने भारत में अपना नया 5जी स्मार्टफोन किया लॉन्च

भारत में सैमसंग ने अपना नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी है. इसमें रिफ्रेश रेट 120hz का डिस्प्ले दिया गया है. बीते सप्ताह इस मोबाइल फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में एक्सीनोस 1280 चिपसेट और 8 जीबी रैम तक रैम मिलती है. इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें चार-चार अलग-अलग कलर्स वेरियंट दिए गए हैं. यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.

कीमत :
सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 34499 रुपये है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा 35999 रुपये में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है.

डिलिवरी 27 मार्च से होगी शुरू
यह स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए मौजूद हैं और इनकी डिलिवरी 27 मार्च से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन ब्लैक, ऑसम ब्लू और ऑसम व्हाइट कलर में आता है.

कैमरा सेटअप :
Samsung Galaxy A53 5G के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और यह f/1.8 लेंस के साथ आता है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

बैटरी :
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. साथ ही यह फोन आईपी67 रेटिंग के साथ आता है.




अन्य सम्बंधित खबरें