news-details

भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है शानदार स्मार्टफ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत

सैमसंग जल्द ही शानदार स्मार्टफ़ोन लांच करने वाला है. साउथ कोरियन कंपनी ने फोन का ऑफिशियल पेज भारत में लाइव कर दिया है.

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G (Samsung Galaxy M53 5G) भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है. सैमसंग ने कहा है कि डिवाइस 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन अमेज़न इंडिया के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी M53 5G का हाल ही में ग्लोबली लेवल पर पेश किया गया था और इसमें भारत में भी ये वही फीचर्स के साथ आएगा. जबकि भारत में गैलेक्सी M53 5G के लिए कोई ऑफिशियल प्राइज़ टैग नहीं है, जो कि 25,000 रुपये से कम के सेगमेंट में आएगा.

गैलेक्सी M53 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. सैमसंग गैलेक्सी M53 5G में Exynos 1280 SoC मिलेगा, और ये 6GB या 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा. फोन 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ भी आता है. ये फोन टॉप पर सैमसंग के वन UI स्किन के साथ एंड्रॉयड 12 काम करता है.

फोन में मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर सैमसंग Galaxy M53 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो कि 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो यूनिट सेंसर मिलता है.

गैलेक्सी A73 से कैमरा सिस्टम में डाउनग्रेड आया है, जिसमें मेन कैमरे पर OIS के साथ-साथ हाई रेजोलूशन वाले अल्ट्रावाइड, मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं. सेल्फी के लिए गैलेक्सी M53 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा. फोन ब्लू, ग्रीन और ब्राउन कलर में उपलब्ध है.

पावर के लिए फोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और कई सारे फीचर्स शामिल हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें