news-details

अपने आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल होने से ऐसे बचाएं

बीते कुछ दिनों में कई मामले सामने आए हैं, जिनमें व्यक्ति के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में किसी भी आधार कार्ड धारक के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वह अपने आधार कार्ड को कैसे सुरक्षित रखें, जिससे कोई दूसरा व्यक्ति उनके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना कर सके.

गौरतलब है कि UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड के सुरक्षा फीचर्स के रूप में UIDAI इसे लॉक और अनलॉक करने की सुविधा भी देता है. यानी, आधार कार्ड को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने आधार कोर्ड को को लॉक कर सकता है और जब भी खुद इस्तेमाल करना हो, तो अनलॉक कर सकता है.

Aadhaar Card ऐसे करें लॉक और अनलॉक –

1 UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट- https://uidai.gov.in/ पर जाएं।

2 पहले My Aadhaar, फिर 'Aadhaar Services' और बाद में Lock/Unlock Biometrics ऑप्शन चुनें।

3 यहां अपनी 12 अंकों की आधार संख्या या फिर 16 अंकों की वर्चुअल आईडी भरें।

4 Captcha कोड भरें और फिर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।

5 इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दी गई जगह पर भरें।

6 बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प चुनें।

7 अब आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें