news-details

यह शानदार स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. आप Samsung Galaxy A32 को अब काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 24,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. हैंडसेट MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

कीमत में कटौती के बाद हैंडसेट 20 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है. इसके दोनों वेरिएंट्स की कीमत को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन भी है. क्योंकि ऐमेजॉन पर जिस तरह से इसकी लिस्टिंग है, वो समझ से बाहर लग रही है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A32 की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Samsung Galaxy A32 की कीमत
सैमसंग का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 18,899 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,870 रुपये में मिल रहा है.

हैंडसेट को आप Amazon India से खरीद सकते हैं. कंपनी ने पिछले साल दोनों वेरिएंट्स को क्रमशः 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में लॉन्च किया था. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है.

स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A32 4G में 6.4-inch का Super AMOLED FHD+ Infinity-U डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 2400x1080 पिक्सल रेज्योलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800Nits की ब्राइटनेस और SGS सर्टिफिकेशन के साथ आती है. फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 6GB और 8GB RAM ऑप्शन के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है.

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्स्पैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64MP का मेंन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के दो लेंस दिए गए हैं. फ्रंट में कंपनी ने 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.0, GPS मिलता है. वहीं सिक्योरिटी के लिए सैमसंग Knox सिक्योरिटी, AltZlife और एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 मिलता है.




अन्य सम्बंधित खबरें