news-details

Samsung का ये महंगा स्मार्टफोन हो गया सस्ता, जानें कीमत

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S22 5G लॉन्च किया था. इस प्रीमियम फोन को 72,999 रुपये में पेश किया गया था. इसके अलावा कंपनी ने अफोर्डेबल Galaxy S21 FE 5G को भी 54,999 रुपये में पेश किया था. लेकिन, अब Samsung Galaxy S22 5G की कीमत में ही भारी कटौती की गई है.

Samsung Galaxy S22 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. प्राइस कट के अलावा इस फोन के साथ 10 हजार रुपये का डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है. इससे ये फोन S21 FE 5G से भी सस्ता हो गया है. अब आप काफी कम कीमत पर Samsung Galaxy S22 5G को खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S22 5G को अब 50 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन को केवल 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको 10 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट अप्लाई करना होगा.

इस डिस्काउंट का फायदा आप Amazon की वेबसाइट से उठा सकते हैं. ये कूपन सभी के लिए उपलब्ध है. अभी Samsung Galaxy S22 5G को 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. कूपन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत कम होकर 49,999 रुपये रह जाती है.

इस स्मार्टफोन को आप फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आपको बता दें ये लिमिटेड टाइम ऑफर है. इस वजह से अगर आप इस फोन को लेने की सोच रहे हैं तो आपको जल्दी करनी चाहिए.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S22 5G कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसमें Full-HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें