news-details

आयुष को मिला अंग्रेजी भाषा में स्‍थान

वैज्ञानिक और तकनीकी शब्‍दावली आयोग ने वैज्ञानिक और तकनीकी उद्देश्‍यों के लिए आयुष शब्‍द को हिन्‍दी और अंग्रेजी भाषा में अपनाने का फैसला किया है। चिकित्‍सा की पांच परम्‍परागत और पूरक प्रणालियों आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्‍सा (नेचुरोपैथी), यूनानी, सिद्ध और होम्‍योपैथी के लिए परिवर्णी के रूप में आयुष शब्‍द लोकप्रिय हो चुका है। इस शब्‍द को सफलतापूर्वक अपना लिया गया है और सभी सरकारी सूचनाओं में इसका इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में आयुष मंत्रालय के प्रस्‍ताव के बाद यह फैसला किया गया है।

केन्‍द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाईक ने इस फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि यह चिकित्‍सा की सभी समग्र प्रणालियों के बीच सामन्‍जस्‍य को दर्शाता है। उन्‍होंने कहा कि यह फैसला देश की सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियों के प्रबंधन का समेकित समाधान करने संबंधी आयुष मंत्रालय के प्रयासों को मजबूत करेगा।

आयोग द्वारा मंजूर आयुष शब्‍द का अर्थ है ‘स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की परम्‍परागत और गैर-परम्‍परागत प्रणालियां तथा चिकित्‍सा, जिसमें आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्ध और होम्‍योपैथी शामिल है।’ आयोग की मान्‍यता मिलने के बाद उम्‍मीद है कि यह शब्‍द कम समय में ही लोकप्रियता हासिल कर लेगा।    





अन्य सम्बंधित खबरें