news-details

108MP कैमरे वाला शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

पोको ने अपना शानदार मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 Pro भारत में लॉन्च कर दिया। 6 फरवरी 2023 को आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट में पोको एक्स5 प्रो से पर्दा उठाया गया। नया पोको स्मार्टफोन कंपनी के पिछले हैंडसेट Poco X4 Pro 5G का अपग्रेड वेरियंट है। Poco के नए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए पोको फोन (Poco Phone) की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी।

पोको एक्स5 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 22,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस नए फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए 6 फरवरी से उपलब्ध है। हैंडसेट को एस्ट्रल ब्लैक, हॉरिज़न ब्लू और पोको यलो कलर में लॉन्च किया गया है।

23 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद होने वाले स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल में ICICI बैंक कार्ड के साथ लेने पर 2000 रुपये की छूट के साथ हैंडसेट के दोनों वेरियंट को क्रमशः 20,999 रुपये और 22,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर में भी उपलब्ध कराया गया है।

फीचर्स 
पोको एक्स5 प्रो में 6.67 इंच एमोलेड एक्सफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो पंच-होल डिजाइन के साथ आती है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल), 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश और 395 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। पोको का यह फोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सिक्यॉरिटी के लिए पोको एक्स5 प्रो में सिक्यॉरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट दिया गया है।

POCO X5 Pro 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने डिवाइस में दो साल के लिए ऐंड्रॉयड ओएस और तीन साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।

पोको एक्स5 प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में IR ब्लास्टर, X-axis लीनियर मोटर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें