news-details

जोबी कॉलेज की महिला खो खो खिलाड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगी जौहर

राज्य स्तर के लिए जोबी महाविद्यालय की महिला खो-खो खिलाड़ी चयनित

जोबी, रायगढ़ः- मंगलवार दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयनीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष चयन प्रक्रिया में, कई बड़े महाविद्यालयों की महिला खो-खो खिलाड़ियों ने अपनी दक्षता और साहस का परिचय दिया। खासतौर पर प्रतियोगिता में उप विजेता रही शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी-बर्रा की महिला खिलाड़ियों की प्रदर्शनी ने सभी को चौंका दिया। चयन समिति ने खेलकूद में उनकी निरंतरता और कौशल के मद्देनजर राज्य स्तर पर उतारने के लिए जोबी महाविद्यालय से 03 खिलाड़ियों को चयनित किया है।

इस ओर, जोबी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ा अधिकारी श्री वासुदेव प्रसाद पटेल ने बताया सामूहिक क्रीड़ा स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के दांव-पेंच और दृढ़ संवर्गबद्धता के आधार पर चयन किया जाता है। उनके यहां से महिला खो खो खिलाड़ियों का चयन भी बेहद महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि वे अपनी हरफनमौला तकनीक से लगातार अच्छा कर रही हैं। निसंदेह वे अपनी टीम के लिए राज्य स्तर पर भी उच्चतम कीर्तिमान रचने में सहयोगी साबित होंगीं।

क्या कहती हैं चयनित खिलाड़ी...


1. “मैं इस समय के लिए बहुत आभारी हूँ कि मुझे यह अवसर मिला है कि मैं राज्य स्तर पर परफॉर्म करूं। मैं पूरी तैयारी के साथ आउंगी और अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश करूंगी।“
कु. सुषमा यादव
बीए, अंतिम वर्ष, जोबी कॉलेज



2. “मेरे लिए यह एक अद्भुत क्षण है। मैं बहुत गर्वित हूं। राज्य स्तर पर खेलने को, मैं शक्ति और समर्पण से उच्चतम स्तर पर पहुंचने का अवसर मानती हूं। यह मेरे सपनों के साकार होने की पहली सीढ़ी है।“
कु. देवंती राठिया
बीएससी, प्रथम वर्ष, जोबी कॉलेज



3. “यह सत्यापित करना कि मैंने राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है, मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है। अब मैं ज्यादा कड़ाई से मेहनत करूंगी ताकि मैं अपने क्षेत्र को और भी गर्वित कर सकूँ।“
कु. सरस्वती राठिया
बीए, अंतिम वर्ष, जोबी कॉलेज

4. “चयन बताता है कि हमारी लड़कियां, लड़कों से कतई कम नहीं हैं। यह उनके परिवार और महाविद्यालय के समर्थन का परिणाम है। सोच बदलनी होगी, बाहर जाकर खेलने जाने की इजाजत भी देनी होगी“
कु. कालामोती राठिया
पूर्व छात्रा (राज्य स्तर खेल चुकी) जोबी कॉलेज




अन्य सम्बंधित खबरें