news-details

महासमुंद : दो अलग-अलग हादसों में दो लोग घायल

महासमुंद में दो अलग-अलग हादसे में दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

बीटीआई रोड एसबीआई के सामने विजय भवन महासमुन्द निवासी गणेश प्रसाद साहू पुलिस को बताया की 22 मार्च को दोपहर करीबन 12:30 बजे वह अपनी पत्नि लीना साहू, भतीजा अक्षत साहू के साथ आईडीएफसी फस्ट बैंक महासमुंद में पैसा जमा करने के लिये गया. तभी एक मोटर सायकल पल्सर का चालक बेलसोण्डा रायपुर रोड से महासमुंद की ओर तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आया और सडक पार कर पैदल बैंक की ओर जा रहे गणेश को ठोकर मार दिया, जिससे उसे चोटे आई है. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध कायम किया है.

ऑटो चालक हादसे में घायल...
वार्ड नं. 29 बीटीआई स्टेट बैंक के बगल महासमुन्द निवासी भरतलाल कन्नौजे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की 22 मार्च को सुबह करीबन 11:30 बजे मनोज चाट सेंटर के पास ग्राम मचेवा में सभी ऑटो वाले नंबर लगा कर खडे थे. जिसका नंबर आता वह सवारी बिठाकर ले जाते हैं. उसी समय मोहम्मद अकरम खान ने अपने आटो वाहन क्रमांक CG 06 GD 7604 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मचेवा कॉलेज रोड तरफ से आया और रोड किनारे खड़े भरतलाल कन्नौजे को ठोकर मार दिया, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी मोहम्मद अकरम खान के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें