news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी के बच्चों ने खेली होली

शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में बच्चों ने रंगों का त्यौहार होली बड़े ही उत्साह के साथ मनाया।सभी बच्चे अपने अपने घरों से विभिन्न रंगो के गुलाल लेकर आए थे और विद्यालय में होली खेले सभी बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर,गले मिलकर होली की बधाई दी और खूब मजे लिए।

इस मौके पर शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी के प्रधान पाठक गफ्फार खान ने सभी बच्चो को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में होली के महत्व के बारे में बताया कि होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्यौहार है जो पूरे भारतवर्ष में बड़े ही उमंग और उत्साह से मनाया जाता है,होली भाईचारे,आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा देता है।

दिनेश पटेल सर ने सभी बच्चो को होली की बधाई दी और बच्चो को मिलजुलकर रहने की सीख दी।शिक्षको और बच्चो के साथ एक फोटो सेशन भी हुआ।अंत में चाकलेट और मिठाई का वितरण किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें