news-details

महासमुंद : गांवों और स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से मिशन लाइफ और खुले में शौच मुक्त भारत के तहत हो रहे जागरूकता कार्यक्रम

नेहरू युवा केंद्र संगठन महासमुन्द छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में महासमुन्द जिले के जिला युवा अधिकारी अर्पित कुमार तिवारी एवं एमटीएस बृजेश सिंह चंदेल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान के द्वारा बसना ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायत, गांवों ठूठापाली, भंवरपुर मेंढ़ापाली,कुरमाडीह , चिपरिकोना, बी बनडबरी, सलखण्ड, जमदरहा,उमरिया, रूपापाली इत्यादि गांवों में मिशन लाइफ एवं ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाकर, स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से मिशन लाइफ जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

इसी बीच गांव में पर्यावरण मितान गठित कर उनको शर्ट प्रदान किया गया तथा जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण और मिशन लाइफ के उद्देश्यों को लोगो को बताया जा रहा है. मिशन लाइफ में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उत्तरदायित्व रहने का सलाह दिया जा रहा है| जिसमें शंकर दीवान , कुमारदास , खिलेश बरिहा मिनेश सिदार, सुखीराम बरीहा का सहयोग सराहनीय रहा।

उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम में रूपापाली से बुद्धेश्वर वैष्णव प्रधान पाठक, रेशम लाल नंद, शंकर लाल, मेघनाथ नायक एवं सलखंड स्कूल से विजय सिंह सिदार नंदलाल कर्ष ललित कुमार साहू, चिपरिकोना से जीवराखन पटेल महेंद्र चौधरी धोबालाल पटेल, बी बनडबरी से रमेश कुमार पटेल, अरुणकुमार पटेल, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक केदारनाथ दीवान ने दी है ।




अन्य सम्बंधित खबरें