news-details

Tatkal Ticket Rules Change from July 1: जानिए नए नियम, वरना छूट सकता है कंफर्म टिकट का मौका

रेलवे से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 1 जुलाई 2025 से Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। अब IRCTC से Tatkal टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड आधारित ऑथेंटिकेशन (e-Aadhaar Authentication) अनिवार्य होगा। इसका मकसद फर्जी बुकिंग पर रोक लगाना और वास्तविक यात्रियों को प्राथमिकता देना है।

क्या हैं नए नियम?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि Tatkal टिकट बुकिंग अब केवल उन्हीं यूज़र्स के लिए संभव होगी, जिन्होंने अपनी IRCTC प्रोफाइल को आधार से लिंक और वेरीफाई किया है। साथ ही, 15 जुलाई 2025 से OTP आधारित Aadhaar वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी लागू हो जाएगी।

एजेंट बुकिंग पर रोक

IRCTC ने साफ किया है कि Tatkal टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट बुकिंग पर रोक रहेगी:

AC क्लास के लिए: सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक
Sleeper क्लास के लिए: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक

इसका उद्देश्य बोट्स और फर्जी एजेंट बुकिंग को रोकना है ताकि आम यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके।

यात्रियों को क्या करना होगा?

1. अपना IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक करें।
2. सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल नंबर Aadhaar और IRCTC दोनों से जुड़ा हो।
3. बुकिंग से पहले OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

 इन बदलावों से होगा फायदा

नकली बुकिंग पर रोक
रियल यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी
सिस्टम में पारदर्शिता और सुरक्षा

Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से लिखा गया है। सभी बदलाव रेलवे मंत्रालय और IRCTC द्वारा जारी आधिकारिक दिशानिर्देशों पर आधारित हैं। किसी भी योजना या बुकिंग से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर जानकारी जरूर जांचें। लेखक किसी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।


अन्य सम्बंधित खबरें