news-details

WhatsApp से हर महीने हजारों रुपए कैसे कमाएं? जानें आसान तरीका!

आज के समय में WhatsApp सिर्फ मैसेज या वीडियो कॉल करने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिससे आप हर महीने हजारों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के प्रोडक्ट को Whatsapp के माध्यम से sell करके आप घर बैठे ₹5,000 से लेकर ₹25,000 तक की अर्निंग कर सकते हो। अभी तक आप सोच रहे हो, कि व्हाट्सएप से बात करने का जरिया है तो यह आर्टिकल आपकी सोच को बदल सकता है।

WhatsApp Business के कई दरवाजे खोलते हैं

आज के समय पर व्हाट्सएप अपने आपको अपडेट करता जा रहा है। व्हाट्सएप के माध्यम से सिर्फ आप चैटिंग ही नहीं बल्कि छोटे बिजनेस भी कर सकते हो। छोटे बिजनेस के लिए व्हाट्सएप के द्वारा WhatsApp Business एप को लांच कर दिया गया है। जिसके माध्यम से आप अपना प्रोडक्ट या इ-कॉमर्स का प्रोडक्ट को बेचकर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो।

बिजनेस के लिए WhatsApp का स्मार्ट इस्तेमाल

WhatsApp बिजनेस ऐप आपको कई शानदार फीचर्स देता है, जैसे प्रोडक्ट कैटलॉग, ऑटोमैटिक रिप्लाई, लेबल्स और प्रोफेशनल बिजनेस प्रोफाइल। इनका उपयोग करके आप अपने कस्टमर्स से सीधा और प्रभावी कनेक्शन बना सकते हैं।
अगर आप कपड़े, ज्वेलरी, होममेड फूड या कोई भी लोकल प्रोडक्ट बेचते हैं, तो WhatsApp के ज़रिए ऑर्डर लेना, पुराने और नए ग्राहकों से जुड़े रहना और ऑनलाइन पेमेंट मंगवाना बेहद आसान हो जाता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से भी बनाएं कमाई का जरिया

आजकल Amazon, Flipkart, Meesho जैसे कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते हैं, जहां आपको सिर्फ उनके प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करने होते हैं। जब कोई आपके लिंक से सामान खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।
आप ये एफिलिएट लिंक अपने WhatsApp ग्रुप या कॉन्टैक्ट लिस्ट में भेजकर हर महीने 5,000 से 25,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं, वो भी बिना किसी शुरुआती खर्चे के।

WhatsApp ग्रुप में पेड मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन से कमाएं

यदि आपके पास किसी खास विषय की जानकारी या एक्सपर्ट स्किल है — जैसे करियर गाइडेंस, शेयर मार्केट टिप्स, फिटनेस या एजुकेशन — तो आप WhatsApp ग्रुप बनाकर उसमें पेड सब्सक्रिप्शन चला सकते हैं। कई लोग 99 से 499 रुपये तक की फीस लेकर महीने में हजारों रुपये कमा रहे हैं।
साथ ही आप अपनी ई-बुक या ऑनलाइन कोर्स भी WhatsApp के माध्यम से बेच सकते हैं। एक बार ऑडियंस तैयार हो जाए, तो यह कमाई का लगातार चलता रहने वाला जरिया बन सकता है।

डिजिटल सर्विसेज बेचकर बढ़ाएं आमदनी

यदि आप डिजिटल पोस्टर, बर्थडे कार्ड, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, वीडियो एडिटिंग या मेन्यू कार्ड डिजाइनिंग का काम जानते हैं, तो WhatsApp पर इन सर्विसेज का प्रचार करें। आप कस्टमर्स से डायरेक्ट बात करके ऑर्डर कन्फर्म करें और ऑनलाइन पेमेंट लेकर आसानी से काम पूरा कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें