
CG : रोजगार पंजीयन का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य, दिशा निर्देश जारी
छत्तीसगढ़ में रोजगार पंजीयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं, रोजगार पंजीयन के लिए आवेदन अब ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं. रोजगार पंजीयन का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है. आवेदक को अब पंजीयन के लिए अपना आधार लिंक कराना होगा.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र में रोजगार पंजीयन ऑनलाईल https://erojgar.cg.gov.in/ अथवा प्ले स्टोर पर उपलब्ध “छत्तीसगढ़ रोजगार एप“ के माध्यम से अथवा जिला रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्यालयीन दिवस में अपने समस्त दस्तावेज जैसे शैक्षणिक अहर्ता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आधार से लिंक मोबाईल नम्बर के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं.
वर्तमान में जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन का आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है. जो आवेदक वर्ष 2024 में अपना पंजीयन रोजगार कार्यालय में कराए हैं, उनके लिए पंजीयन में अपना आधार लिंक कराना आवश्यक है.