news-details

महासमुंद : 8 नग चोरी के मोटर सायकल जप्त, दो गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सचिन कुमार चन्द्राकर सा. हाउसिंग बोर्ड कालोनी रमनटोला अमर नगर अम्बेडकर चौक महासमुंद ने थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 जुलाई 2025 को अपने मोटर सायकल KTM 200 DUKE क्रमांक CG 04 QB 3167 को अपने घर के नीचे रखा था जिसे रात्रि में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रमनटोला से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना के दौरान सायबर सेल की टीम एवं थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात चोर के बारे में पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चिंगरौद का एक व्यक्ति भरत साहू अपने पास रखे केटीएम बाईक बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार करते चिंगरौद नाले के पास खड़ा है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मौका पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम भरत साहू पिता धनश्याम साहू उम्र 20 वर्ष, चिंगरौद वार्ड नं. 05 महासमुन्द का निवासी होना बताया गया है।

पुलिस टीम के द्वारा उक्त केटीएम बाईक के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बाईक को चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वह अपने साथी विकास ध्रुव के साथ मिलकर दो तीन माह पूर्व से मोटर सायकल चोरी करता था।

आरोपी ने बताया कि हाल ही में रमनटोला हाउसिंग बोर्ड महासमुन्द से एक बिना नंबर का केटीएम ड्युक 200 मोटर सायकल, ग्राम लभरा खुर्द से एक बिना नंबर का टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर सायकल, महासमुन्द बस स्टैण्ड से एक बिना नंबर का पल्सर मोटर सायकल, एक बिना नं. डिस्कर मोटर सायकल, नया रायपुर से एक बिना नं. एचएफ डिलक्स मोटर सायकल तथा रायपुर से एक बिना नं. एच.एफ. डिलक्स एवं पैशन प्रो मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किये तथा चोरी के मोटर सायकलों को बेचने के लिए अपने घर चिंगरौद में छिपाकर रखना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी विकास ध्रुव पिता जनकलाल ध्रुव उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड नं. 11 पचरीपारा कुरूद थाना कुरूद धमतरी हाल ग्राम चिंगरौद महासमुन्द का पतासाजी कर ग्राम चिंगरौद में पकडा गया जिसके कब्जे से भी एक बिना नं. होण्डा साईन जिसको ग्राम नारी कुरूद से चोरी करना बताया ।

आरोपियों के कब्जे से कुल 08 नग मोटर सायकल कीमती 3,40,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जप्त मोटर सायकल:-

01 एक बिना नंबर मोटर सायकल केटीएम 200 ड्यूट काला रंग चेचिस नंबर MD2JPCXH6RN036929 इंजन नंबर R-93646078

02. एक बिना नंबर मोटर सायकल सफेद काला रंग का चेचि नबंर MD2A14AZ6DWE33778 इंजन नंबर JBZWDD93218
03. एक बिना नम्बर पल्सर एनएस 125 मोटर सायकल काला रंग का चेचिस नंबर MD2B72BX2RCB21485 इंजन नंबर JEXCRB92605

04. एक बिना नंबर मोटर सायकल एचएफ डीलक्स काला रंग का चेचिस नंबर MBLHA7159J9G08960 इंजन नंबर HA11ENJ9G15445

05. एक बिना नंबर मोटर सायकल पैशन प्रो काला रंग का चेचिस नबंर इंजन नबंर खरोच देने से स्पष्ट दिखाई नही दे रहा है।

06.एक बिना नंबर मोटर सायकल एचएफ डीलक्स काला रंग का चेचिस नंबर MBLHA11AT9B24329 इंजन नंबर HA11EJG9B53482

07.एक बिना नंबर मोटर सायकल होण्डा साईन काला रंग का चेचिस नंबर ME4JC36NJE7092867 इंजन नंबर JC36E-1-3698396

08. एक बिना नंबर टीवीएस स्पोर्ट मोटर सायकल काला रंग का चेचिस नंबर MD625CK27M1K02904 इंजन नंबर AK2HM1300848

यह संर्पूण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा किया गया।



अन्य सम्बंधित खबरें