news-details

CG : स्कूल में आकाशीय बिजली की चपेट में आया 10वीं का छात्र, मौके पर मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां स्कूल के मैदान में टहल रहे छात्रों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

 

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम प्रभात साहू (16 वर्ष) है, जो St. Xavier’s स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। प्रभात आज दोपहर स्कूल में अन्य साथियों के साथ टहल रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई। इस दौरान छात्र प्रभात इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं प्रभात को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य सम्बंधित खबरें