महासमुंद : भण्डारित जप्त रेत की नीलामी हेतु चतुर्थ निविदा 7 नवंबर तक आमंत्रित
कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला महासमुंद द्वारा सूचना जारी की गई है कि ग्राम बरबसपुर में शासकीय एवं निजी भूमि पर अवैध रूप से भंडारित रेत को प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है। उक्त जप्त रेत की नीलामी बंद लिफाफा प्रणाली के माध्यम से की जाएगी।
खनिज अधिकारी ने बताया कि नीलामी में भाग लेने हेतु पात्र इच्छुक बोलीदार निर्धारित समयावधि में अपनी निविदा प्रस्तुत कर सकते हैं। नीलामी प्रक्रिया के लिए बोली आमंत्रण की प्रारंभिक तिथि 06 नवम्बर 2025 तथा अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
बोली पत्र केवल कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद में बंद लिफाफे में जमा किए जा सकेंगे। प्राप्त निविदाओं को खोलने की कार्यवाही 07 नवम्बर 2025 को सायं 5.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी।
नीलामी से संबंधित नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला कार्यालय (खनिज शाखा) महासमुंद, संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटलों पर तथा जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।