news-details

CG : घुमने जाने से मना करना पड़ा भारी, दोस्त ने चाकू गोदकर कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है, वहीं चाकूबाजी का एक और मामला समाने आ रहा है, यहां साथ नहीं चलने पर दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

दरअसल प्रार्थी सुमित ताण्डी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 02.11.2025 को शाम करीबन 06ः00 बजे अपने छोटे भाई विवेक ताण्डी के साथ बाजार चौक तरफ जा रहा था, कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामुदायिक भवन के पास पहुंचे थे उसी समय देवार मोहल्ला निवासी कृष्णा देवार उर्फ तोडू उनके पास आया और उसके भाई विवेक ताण्डी को अपने साथ कहीं चलने के लिए जिद करने लगा तो वह व उसका भाई उसे मना कर दिये इसी बात पर नाराज होकर कृष्णा देवार उर्फ तोडू प्रार्थी के भाई विवेक ताण्डी को अश्लील गाली गलौच करते हुए हत्या करने की नियत से आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा बोलते हुए अपने पास रखें धारदार चाकू से उसके पेट मे बांये तरफ वार किया। प्रार्थी द्वारा बीच बचाव करने लगा पर उसे भी अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से उसके बांये हाथ में वार किया। प्रार्थी के भाई विवेक ताण्डी को ज्यादा चोट आने से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान विवेक ताण्डी की मृत्यु हो गई। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 301/25 धारा 109, 115(2), 296, 351(3), 103 बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी कृष्ण को देवार को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

आरोपी कृष्ण देवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी - कृष्ण देवार नगराहा पिता गब्बर देवार नगराहा उम्र 22 साल निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, देवार बस्ती कचना थाना खम्हार डीह जिला रायपुर।


अन्य सम्बंधित खबरें