news-details

सरायपाली : चखना दुकान के पास माचिस मांगने की बात पर मारपीट

सरायपाली के वार्ड नं 01 अटल आवास रोड पारस बेहरा का चखना दुकान के पास माचिस मांगने की बात पर मारपीट के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम प्रेतनडीह निवासी नरेन्द्र डोंगरे ने पुलिस को बताया कि वह 11 नवम्बर को रात करीब 8 बजे अपने साथी दिलीप कुजुर, तरूण सोनवानी, विद्या पाण्डेय, कमलेश चौहान के साथ शराब भट्टी सरायपाली से शराब खरीद कर पीने के लिए चखना सेन्टर गया था. पारस बेहरा के चखना दुकान में कमलेश चौहान को माचिस मंगाये थे. कमलेश चखना दुकान माचिस लेने गया था. माचिस मांगने की बात पर पारस बेहरा, नम्रता गुप्ता, टीनू, अमन चारो मिलकर कमलेश चौहान के साथ मारपीट करने लगे.

आवाज सुनकर नरेन्द्र तथा उसके साथ दिलीप कुजुर, तरूण सोनवानी बीच बचाव करने गये तो सभी एक राय होकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का तथा डण्डा से पारस बेहरा, नम्रता गुप्ता, टीनू, अमन मारपीट किये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पारस बेहरा, नम्रता गुप्तार, टीनू ईसाई और अमन के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें