news-details

CG : मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बहाने 14 लाख की ठगी, नर्स की नौकरी का झांसा देकर युवती से लूटी रकम, मामला दर्ज

बिलासपुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती के बहाने एक युवक ने युवती से करीब 11लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगवाने का झांसा दिया और धीरे-धीरे लाखों रुपए ऐंठ लिए। अब युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले की जेलगांव निवासी 22 वर्षीय साधना यादव की मुलाकात साल 2023 में जांजगीर-चांपा जिले के पवन यादव से एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और विश्वास कायम हुआ। इसी दौरान युवक ने खुद को सरकारी संपर्कों वाला बताते हुए साधना को बिल्हा सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगवाने का लालच दिया। नौकरी के नाम पर युवती से 11लाख रुपए ऐंठ लिए गए।

 






पहली बार मुलाकात के दौरान युवती ने बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में युवक को तीन लाख रुपए कैश दिए, जबकि बाकी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। लंबे इंतजार के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली और युवक ने रुपए लौटाने से इंकार कर दिया, तब पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें