बसना : ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी ने स्ट्रीट लाइट पर खर्च किये 1 लाख 51 हजार, राष्ट्रीय पर्व में 28 हजार
PM, CM कार्यकम में जानें वाहन किराया के लिए 10,200 रूपये का भुगतान
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी द्वारा 5 सितंबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5 लाख 5 हजार 369 रुपए का भुगतान किया गया है, जिसमें पीएम कार्यक्रम, सीएम कार्यक्रम में जाने हेतु वाहन किराया, राष्ट्रीय पर्व के लिए सामग्री, फर्नीचर, स्ट्रीट लाइट सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
5 सितंबर 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 46,750 रुपए प्रीतम सिंह जगत को भुगतान किया गया.
पीएम कार्यक्रम बिलासपुर जाने वाहन किराया के लिए 5200 रूपये मनीष नाग को भुगतान किया गया.
सीएम कार्यक्रम में जाने बड़ेटेमरी से दुर्गापाली वाहन किराया के लिए ₹2500 मनीष नाग को भुगतान किया गया.
सीएम कार्यक्रम में जाने बड़ेटेमरी से दुर्गापाली वाहन किराया 2500 रुपए मनीष नाग को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 36000 रूपये लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
8 सितंबर 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 43850 रुपए प्रीतम सिंह जगत को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं सामग्री खरीदी के लिए 43,350 रुपए प्रीतम सिंह जगत को भुगतान किया गया.
राष्ट्रीय पर्व सामग्री खरीदी के लिए 28285 रुपए महेश कुमार पटेल को भुगतान किया गया.
25 सितंबर 2025 को भुगतान
फर्नीचर खरीदी के लिए 76,450 रुपए प्रतीक इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 33,550 रुपए लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
स्टेशनरी एवं फोटोकॉपी कार्य के लिए 9680 रुपए तारिणी कंप्यूटर एंड ऑफसेट को भुगतान किया गया.
पंप मरम्मत सामग्री खरीदी के लिए 1150 रुपए जागेश्वर डडसेना को भुगतान किया गया.
27 सितंबर 2025 को भुगतान
पंप मरम्मत कार्य के लिए 4154 रूपये जागेश्वर डडसेना को भुगतान किया गया.
17 अक्टूबर 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं पंप सामग्री के लिए 49850 रुपए प्रीतम सिंह जगत को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं पंप सामग्री के लिए 40,500 रूपये प्रीतम सिंह जगत को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 44200 रूपये लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट के लिए 37400 रूपये लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.