news-details

ट्रेक्टर में केजव्हिल लगाकर पहुँचाया नुकसान, फिर नोटिस लेने से किया इंकार, मामला दर्ज.

तेंदुकोना थाना अंतर्गत एक टेक्टर चालक पर शासकीय प्रक्रिया का उलंघन करने से मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने बताया है कि 21 अक्टूबर को कलमीझर जलाशय के नहर लाईनिंग के बीचों बीच ग्राम घोघरा का ऋषि कुमार साहू अपने सोनालिका ट्रेक्टर में केजव्हिल लगाकर वहां चलाया. जिससे नहर का 135मीटर लम्बा क्रांक्रिट टूट गया. जिसके बाद इस बात की सुचना नहर लाईनिंग के मेट जिवराखन ने जल संसाधन उप संभाग पिथौरा के अभियंता मनीराम रामटेके को दी.

जिसमें पाया गया कि नहर को करीबन 2.50लाख रूपये का अनुमानित क्षति पहुंचाया गया है, और जब जल संसाधन कार्यालय द्वारा ऋषि कुमार साहू को नहर को क्षति पहुंचाने हेतु नोटस दिया तो ऋषि कुमार साहू द्वारा नोटिश लेने से इंकार कर शासकीय प्रक्रिया का उलंघन किया. जिसके बाद पुलिस ने  धारा 431-IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. वहीं जल संसाधन के अभियंता ने ट्रेक्टर चालक के विरूध्द उचित कार्यवाही करने की मांग भी की है.




अन्य सम्बंधित खबरें