news-details

गांव पहुचने वाले मार्ग में पड़ते है बड़े-बड़े गड्ढे, सरपंच सचिव से सहयोग न मिलने के स्थिति में ग्रामीणों द्वारा घर-घर चंदा मांग कर किया जायेगा सड़क का मुरमिकरण और समतलीकरण.

शंकरपुर(जेवरा)।बसना विधानसभा के आश्रित गांव शंकरपुर टुकड़ा के 800 मतदाताओं वाले गाँव जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले सड़क पर बड़े-बड़े अनगिनत गड्ढे होने से दुपहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से पार कर ग्रामीण गाँव में प्रवेश कर पाते है ,कटंगतराई पँचायत के 800 मतदाताओं वाले परिवारों के घरों तक पहुचने के लिए प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से दो तीन किलोमीटर शंकरपुर टुकड़ा तक दोपहिया चारपहिया ट्रेक्टर आदि से पहुँचना बहुत ही कठिन परिस्थिति ग्रामीणों के लिए हो गया है. ऐसे में ट्रैक्टर अन्य मालवाहक का आना जाना बिल्कुल बंद हो गया है.

आपातकालीन इमरजेंसी सुविधा भी यहां गांव में आते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है इस समस्या को देखते हुए शंकरपुर टुकड़ा के ग्रामीणों द्वारा सरपंच उप सरपंच सचिव को ग्राम सभा में कई बार मौखिक रूप से बोलकर सड़क को समतल करने हेतु बोला गया परंतु चौदहवें वित्त में बजट नही होने का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत में पैसा नहीं होने कहते हुए जनप्रतिनिधि अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं.

फल स्वरुप ग्रामीणों ने आगामी धान फसल के मिंजाई के बाद नजदीकी धान खरीदी केंद्रों धान धुलाई के लिये सड़क मार्ग को समतली करन करने के लिए स प्रत्येक परिवारों से चंदा लेकर जेसीबी मशीन लेकर ठीक करवाने की योजना बनाई गई हैं गौरतलब बात है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस गांव के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी थी परंतु आज पर्यंत वहां का मार्ग अभी भी जर्जर अवस्था में है कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ग्रामीणों में सड़क बन जाने की आस बंधी थी लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा कभी सुध नहीं लेने से ग्रामीण स्वयं के खर्चे से खराब सड़क मार्ग में समतली करण कर मुरुम आदि डालकर ठीक करने की बात कह रहे हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें