news-details

संविलियन हेतु विधायक रामकुमार यादव को निवेदन पत्र सौंपा गया.

संविलियन अधिकार मंच के बैनर तले प्रांतीय संयोजक विवेक दुबे के निर्देशानुसार आज चन्द्रपुर के लोकप्रिय विधायक रामकुमार यादव जी को विकासखंड डभरा में संविलियन से वंचित शिक्षकों के द्वारा 2 वर्ष में संविलियन हेतु मांग सह निवेदन पत्र सौंपा गया.

जिसमे विधायक समस्या के संबंध चर्चा की और तकनीकी पक्ष को जानाकर पूर्ण आश्वासन दिया कि इनकी मांगो को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा जायेगा इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को भी अग्रेषित किया जिसमे मांगो का संदर्भ का उल्लेख है. जिस पर सभी ने आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर चन्द्रपुर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों से शिक्षक पंचायत संवर्ग उपस्थित थे जिसमें - अंकिता स्वर्णकार, प्रकाश स्वर्णकार, कल्पना पटेल, राम दुलार ध्रुव, रंजीता पटेल, गंगा आहिरे चतुर्वेदी, संध्या पटेल अवधराम पटेल, , कविता पटेल, विनोद कुमार गबेल ,संजय सिंह राठौर , मुकेश पटेल , हेमन्त गबेल , डिगेश्वर चन्द्रा , महेश कुमार लहरे , राजेन्द्र टण्डन , पूनम चन्द चौहान ,रमेश कुमार साहू , चन्द्रिका देवांगन , दिनेश कुमार पटेल ,रवि पुंज खूंटे ,सत्येंद्र सिंह राठौर , टंकेश्वर सिंह मरावी , सुरजीत सिंह गोंड ,राजकिशोर सिदार ,संदीप ढिढी ,राजू कुमार बरेठ , अरविंद कुमार , राम चरन सिदार ,चन्द्रिका प्रसाद देवांगन , पप्पू कुमार धीरज ,विजय पटेल , रविशंकर जांगड़े , महेंद्र कुमार पंकज ,धीरज गिरी गोस्वामी , प्यारे लाल बघेल , विशाल सिंह कंवर ,नानू कुमार यादव , सहित अन्य संविलियन प्राप्त शिक्षक भी उपस्थित थे.





अन्य सम्बंधित खबरें