 
 गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज.
सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम पालीडीह में जगदानंद सिदार
के साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी मिलने पर उसने थाना में नरेश बारीक के
खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. उसने बताया है कि नरेश बारीक के द्वारा 27 नवंबर को उनके
गांव के ही डाक्टर को तुम लोग गांव से भगा दिये हो कहकर गाली देकर जान से मारने की
धमकी दी. जिसकी शिकायत पर  पुलिस ने आरोपी
के विरूध अपराध धारा 294, एवं 506 के तहत अपराध पंजीबद किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें 
                             
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            