news-details

अवसर - राष्ट्रीय मतदाता दिवस : रा से यो बसना ने किया तरुणाभिनंदन

बसना , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार सोनी मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व एवं तहसीलदार बसना ललिता भगत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में किया गया । इस अवसर पर रमेश कुमार सोनी ने विद्यालय के 18 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर लोकतंत्र की दुनिया में स्वागत किया । इन विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके कर्तव्य बताए । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सभी शिक्षकों को , मुझे मतदाता होने का गर्व है का बैज लगाकर स्वागत किया । सभी विद्यार्थियों से इस अवसर पर आग्रह किया गया कि वे भी अपने माता पिता एवं परिजनों को , जो मतदाता हैं को बैज लगाकर अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । मतदान निर्भीक , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से नियमानुसार किया जाना चाहिए । हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है अनिवार्य मतदान से इसे और मजबूती प्राप्त होगी । मास्टर ट्रेनर सोनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा इन्हें मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया इपिक कार्ड का महत्व बताया । कार्यक्रम का संचालन कमलेश नायक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद साजिद अली ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दल नायक आकिब कादरी , शाला नायक अरशद खान , ग्रुप लीडर हितेश प्रधान राजेश भोई, हितेश बगर्ति , जितेश सिन्हा, सुमन कुमार , लोकेश साव , विनय कुमार ,नानकराम , जसवंत , डोमेन्द्र , कुणाल , राहूल , लिकेश , किशनश्याम , चमनलाल एवं स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही ।




अन्य सम्बंधित खबरें