news-details

बलौदाबाजार : 6 फरवरी को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 143 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 6 फरवरी गुरुवार को आई टी आई असनींद (कसडोल) में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प आई टी आई असनींद (कसडोल) में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निम्न कंपनियो द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान में रिक्त विभिन्न पदों की भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। नियोजक इनवेल्यूट आटोमोबाईल प्राईवेट लिमिटेड भिलाई द्वारा ट्रेनी टेक्निशियन के 10 पद,ट्रेनी आपरेटर के 10 पद, ट्रेनी इलेक्ट्रिशियन के 15 पद, मशीन आपरेटर के 10 पद, योग्यता आईटीआई (फिटर, मेक्निकल टर्नर इलेक्ट्रीकल, ग्रांडर ) , उम्र 18 से 25 वर्ष, वेतन 9000 से 11000 हजार तक पदानुसार देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

चयनित आवेदकों को सर्वप्रथम तीन माह का कम्पनी द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग भिलाई में प्रदान किया जायेगा। दूसरे नियोजक अलर्ट सेक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर द्वारा सुपरवाइजर के 8 पद, कारपेंटर के 6 एवं हेल्फर के 4 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 10 पद, माकेटिंग के 10 पद,योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई आदि योग्यताधारी भाग ले सकते है। उम्र 18 से 60 वर्ष, वेतन 6000 से 12000 हजार तक देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र रायगढ़, बिलासपुर , दुर्ग, कोरबा, रायपुर, होगा तीसरे नियोजक टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा फिटर के 10 पद, वेल्डर के 10 पद, मार्केटिंग के 10 पद, एकाउंटेंट के 10 पद, डिलिवरी बाय के 10 पद एवं सेक्यूरिटी गार्ड के 10 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। योग्यता 10वी, 12वीं, स्नातक, एवं आईटीआई, उम्र 21वर्ष से वेतन 8000 से 10000 हजार तक देय होगा, इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, परिचय पत्रआईडी कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है। इसके साथ ही व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय बालौदाबाजार-भाटापारा से या फोन नंबर 07727222143 में संपर्क भी कर सकते है।




अन्य सम्बंधित खबरें