news-details

एकलव्य विद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन 4 मार्च तक, प्रधानपाठक के पास जमा कराना होगा आवेदन

बलौदाबाजार, 5 फरवरी 2020/ जिले की एकमात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बल्दाकछार (सोनाखान) की कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए 4 मार्च तक आवेदन पत्र मंगाये गये हैं। आवेदन पत्र संबंधित स्कूल के प्रधानपाठक के पास इस तिथि तक जमा कराना होगा। उन्हें आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखण्ड अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री राधेश्याम भोई ने बताया कि एकलव्य विद्यालय केवल आदिवासी समूह के कक्षा पांचवी में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए हैं। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 60 सीट निर्धारित हैं। इनमें 30 बालक एवं 30 बालिका को प्रवेश दिया जायेगा। बच्चों का विद्यालय में प्रवेश चयन परीक्षा के आधार पर होगा।

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 29 मार्च को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा 10.30 बजे से 12.30 बजे तक दो घण्टे के लिए होगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रावीण्यता के आधार बच्चों को दाखिला मिलेगा। विद्यालय में रहना, पढ़ाई, खाना-पीना सभी निःशुल्क होगा। सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस हिन्दी माध्यम से पढ़ाई होगी। श्री भोई ने बच्चों के अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों को बड़ी संख्या में आवेदन भरवाकर प्रवेश परीक्षा में बिठाने का आग्रह किया है। आदिवासी विकास विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट ट्राईबल,सीजी,जीओव्ही डाॅट इन पर भी इस योजना एवं प्रवेश संबंधी जानकारी का अवलोकन किया जा सकता है।




अन्य सम्बंधित खबरें