news-details

कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग - पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस महानिदेशक श्री डी एम अवस्थी ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में विडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। श्री अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग है। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। कानून व्यवस्था की समीक्षा करने प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। आज की समीक्षा बैठक के बाद श्री अवस्थी ने नक्सल गतिविधियों के विरूद्ध अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री दिव्यांग पटेल, अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्रीमती नीथू कमल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार और अपहरण काण्ड सफलता पूर्वक सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरीफ शेख को पुरस्कृत करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आईपीएस कानक्लेव में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, चिटफण्ड कंपनियों के संचालकों पर कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी रोकने पर जोर दिया था।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों पर चालान तुरंत प्रस्तुत करें जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो पाये। श्री अवस्थी ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को नाकाबंदी और सरप्राईज चेकिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुण्डागर्दी, सटोरियों, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी पर सख्त कार्यवाही करें।




अन्य सम्बंधित खबरें