news-details

मनमौजी शिक्षको पर कार्यवाही कब तक

कसडोल:- शिक्षक अब शिक्षकीय कार्य नाम मात्र और स्कूल समय मे निजी कार्य करते नजर आते देख सकते है । शिक्षक को जरा भी विभागीय अधिकारियों का डर नही। स्कूल में बच्चे सिर्फ मध्यान्ह भोजन के आस में स्कूल आ रहे है, ये बात कसडोल विकासखण्ड के जंगल क्षेत्र में संचालित हो रहे शासकीय स्कूलों का हाल है ।

इस क्षेत्र के संकुल समन्वयक भी बड़े मस्त अंदाज़ में बेख़ौफ़ होकर घूमते नजर आ जाएंगे, पर विभाग का और जिम्मेदार अधिकारियों का तो क्या कहना, शिकायत पहुँचती है तो एक रटा रटाया जवाब, "मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है, आप के द्वारा जानकारी मिली मैं जानकारी लेता हूं, दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जावेगी"

बस और क्या अखबार में प्रकाशित होने के बाद भी आज तक मोहदा प्राथमिक स्कूल एकलशिक्षकीय है, और शिक्षक अपने निजी कार्य मे ब्यस्त, कभी स्कूल आते है तो ठीक नही आते है तो ठीक, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मिलीभगत से बच्चो का भविष्य खिलवाड़ कब रुकेगा ये तो सवाल आम पालको का है।




अन्य सम्बंधित खबरें