news

बलौदाबाजार,सिमगा, भाटापारा,पलारी,कसडोल, बिलाईगढ़ के समस्त शिक्षा अधिकारियो प्राचार्यो,प्रधानपाठकों,को कारण बताओ नोटिस जारी

जिला शिक्षाआधिकारी बलौदाबाजार द्वारा जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों ,एवम प्राचार्यो को सत्र 2019-20 में कक्षा 1ली से 12 वी तक कि आन लाइन छात्रवृति का कार्य 31/12/2019 तक पूर्ण कर स्वीकृति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने हेतु निर्देशित किया गया था, तथा बार-बार वाट्सअप से अंतिम तिथि की सूचना देने के बाद भी कुछ प्राचार्य और प्रधानपाठक के द्वारा छात्रवृति आज पर्यंत तकऑनलाइन एंट्री नही किया गया. कतिपय प्राचार्य और प्रधानपाठक के द्वारा छात्रवृति राशि प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों की जाती प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता क्रमांक की जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. जो कि उचित नही है.

छात्रवृति की राशि प्राप्त करने हेतु छात्रवृति नाम के अनुसार विद्यार्थियों से जुलाई अगस्त में ही जाती प्रमाणपत्र,आय प्रमाणपत्र,आधारकार्ड की छायाप्रति,बैंक खाता क्रमांक प्राप्त किया जाना था. छात्रवृति कार्य को प्रारम्भ हुए 3 माह ब्यतीत हो चुका है. लेकिन छात्रवृति कार्य मे प्रगति नही हो रहा है. जिसके कारण छात्रवृति जैसे महत्वपूर्ण योजना का कार्य प्रभावित हुआ है. इस प्रकार का कृत्य कर्तब्यव के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है. जो कि बहुत ही दुख का विषय है इसलिए 8 फरवरी 2020 तक छत्रवृति का कार्य पूर्ण कर कर विकासखण्ड अधिकारी अपने विकासखण्ड के कार्य पूर्णत का प्रमाणपत्र जिला शिक्षा कार्यलय को प्रस्तुत करने कहा गया है.  छात्रवृति का कारण पुर नही होने पर अथवा छत्रवृति पोर्टल बैंड होने पर विकासखण्ड शिक्षाआधिकारी प्राचार्य प्रधान पाठक पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें