news-details

सब्जी तोड़ने गई महिला की करंट लगने से हुई थी मौत, मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत ग्राम बैतारी में सेम को तोड़ते समय विद्युत करंट लगने से महिला की मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया है. गोपीनाथ साहू ने पुलिस को बताया कि टिकेश्वर मिश्रा पिता प्रफुल्ल चंद मिश्रा ग्राम बैतारी द्वारा खींचे गये लुज वायर में विद्युत करंट प्रवाहित होने से श्रीमती मालती साहू की मृत्यु हो गई थी.

बताया गया कि मृतिका ग्राम बैतारी में 08 दिसंबर 2019  के लगभग 10:30 बजे सुबह गोपीनाथ साहू के घर के बगल में सब्जी बाड़ी से सब्जी तोड़ रही थी. पेड़ के ऊपर सेम का बेला चढा हुआ था जिसमें सेम का फल लगा था फल तोड़ने के लिए वह लंबे बांस के डंडे से सेम के फल को तोड़ रही थी, तभी  पेड़ के पास ही बिजली का तार फैला लटका हुआ था, जो  बांस के डंडे से सेम के फल को तोड़ते समय बिजली का तार बांस के डंडे में फस कर टुट गया और बिजली का तार श्रीमती मालती साहू के ऊपर गिर जाने से करंट लगा जिससे श्रीमती मालती साहू वही पर गिर गई. जिसके बाद उसे शा0 अस्पताल सी0एच0सी0 सरायपाली ले गये जहां डां0 द्वारा श्रीमती मालती साहू को मृत घोषित कर दिया गया. मामले में पुलिस ने टिकेश्वर मिश्रा के विरूद्ध अपराध धारा 304(A) आईपीसी दर्ज किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें