news-details

बसना जनपद में इस बार 5 पुराने 19 नए चेहरे

इस बार जनपद बसना में पांच पुराने व 19 नए चेहरे जीतकर जनपद पहुंचे हैं. जनपद पंचायत बसना के चुनाव में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं को वोट प्रतिशत ज्यादा रहा. बसना जनपद पंचायत अंतर्गत 238 मतदान केंद्रों में 65,366 पुरुष मतदाताओं 65,800 महिला मतदाताओं कुल 1,31,166 में से 33,721 पुरूष मतदाताओं ने 82.8% मतदान किया. जबकि 55,475 महिला मतदाताओं ने 84 .10% मतदान किया. इस प्रकार कुल 1,09,196 मतदाताओं ने 83.85 मतदान किया.

जनपद पंचायत बसना में जनपद सदस्य के लिए 24 पदों के लिए चुनाव हुए, इसमें 6 जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए निर्विरोध निर्वाचित 6 सदस्य महिला रहीं, वहीं इस बार 19 नए चेहरों तो 5 जनपद सदस्य फिर से चुने गए है. क्षेत्रीय चुनाव 2014- 15 हुए 24 जनपद सदस्य और चुनाव में 19 महिला और 7 पुरुष जनपद सदस्य चुनकर आए थे. जबकि इस बार 18 महिला और 8 जनपद सदस्य चुनकर आए हैं. जिसमें निर्विरोध निर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र से क्षेत्र क्रमांक 4 में श्रीमती लक्ष्मी बाई गणेश राम बरिहा,  लम्बर क्ष्रेत्र 7 से श्रीमती रुकमणी बाई सुभाष चंद्र पटेल,  बिछिया क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती लक्ष्मी विनोद युधिष्टिर, भंवरपुर क्षेत्र 16 से श्रीमती देवकुमारी फूलचंद पटेल, भुकेल क्ष्रेत्र 17 से श्रीमती निरंजी गोपीचंद पटेल,  अंकोरी क्ष्रेत्र क्रमांक 21 से श्रीमती सतनाम मनजीत सिंह सलुजा, निर्विरोध चुने गए है.

5 सदस्य पुनः जीतकर जनपद बसना पहुँचे

श्रीमती देव कुमारी फूल चंद पटेल क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रीतम सिंह नरेंद्र सिंह सिदार उड़ेला  क्षेत्र 12 से श्यामलाल उपेत राम सिदार धूमाभाटा से, क्षेत्र 14 से श्रीमती सरोजनी जयनारायण पटेल,  क्षेत्र क्रमांक 23 राजेश गड़तिया बिछिया फिर से एक बार चुनाव जीतकर जनपद पहुंचे है.  

वही इस बार 19 नए जनपद सदस्य चुने गए है जिनमे.

क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती हेमकुमारी कुमारी जागेश्वर पटेल.

क्षेत्र क्रमांक 2 गड़गांव क्षेत्र से श्रीमती बसंती हेतराम टंडन.

क्षेत्र क्रमांक 3 छाता पठार से तारा चंद कृपालु साहू.

क्षेत्र क्रमांक 4 सलखण्ड से श्रीमती लक्ष्मी गणेश बरिहा.

क्षेत्र क्रमांक 06 भौरा दादर से श्रीमती सनमोती उत्तम जगत.

क्षेत्र क्रमांक 07 से रूपापाली से श्रीमती रूखमणी सुभाष चंद्र पटेल.

क्षेत्र क्रमांक 8 बिछिया से सोनसाय बरिहा.

क्षेत्र क्रमांक 9 से जनिराम भगाउ.

क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती लक्ष्मी विनोद युधिष्टिर.

क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती बनिता महेस बारीक.

क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती विनोदनी पाण्डव नाग.

क्षेत्र क्रमांक 15 से मिट्ठू जगजीत मंगत राम अग्रवाल.

क्षेत्र क्रमांक 17 से निरंजनी गोपीचंद पटेल.

क्षेत्र क्रमांक 18 से योगेश्वर अमर सिंह.

क्षेत्र क्रमांक 19 से श्रीमती श्वेता मनोज अग्रवाल.

क्षेत्र क्रमांक 20 से श्रीमती अनिता लाला अमरनाथ कैवर्त.

क्षेत्र क्रमांक 21 से श्रीमती सतनाम मनजीत सिंह सलूजा.

क्षेत्र क्रमांक 22 से श्रीमती जलकुमारी पिरितराम बरिहा.

क्षेत्र क्रमांक 24  से श्रीमती प्रेम बाई नरेस कुमार साव बरोली से जनपद सदस्य निर्वाचित होकर जनपद पहुँचे.




अन्य सम्बंधित खबरें