news-details

बलौदाबाज़ार : डायरेक्टर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने किया गया निर्देशित.

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा डोमार सिंह वर्मा द्वारा प्रस्तुत अवमानना मामले की सुनवाई करते हुए जितेंद्र शुक्ला डायरेक्टर पंचायत एवं  आशुतोष पांडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाज़ार को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। क्यों ना आप के खिलाफ अवमानना याचिका चालू किया जाए.

क्योंकि डोमार सिंह वर्मा को पुनरीक्षित पर एरियर्स राशि का भुगतान नहीं करने के संबंध में आदेशित किया गया था। जिसमें डोमार सिंह वर्मा को पुनरीक्षित का लाभ दिया जा रहा था ।  परंतु उन्होंने एरियर का भुगतान नहीं किया ।

अवमानना मामले में सुनवाई करते हुए,  माननीय उच्च न्यायालय द्वारा डायरेक्टर पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदा बाजार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था । जिसमें नोटिस प्राप्ति के बाद डोमार सिंह वर्मा को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलोदा बाजार द्वारा ₹8,21,000 का भुगतान कर दिया गया है । और इस संबंध में जवाब माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष जवाब प्रस्तुत कर दी गई है।

इस मामले मे एरियर का भुगतान होने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है जिनको एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। उसे भुगतान होने की उम्मीद हुई है डोमार सिंह वर्मा की ओर से गोविंद देवांगन अधिवक्ता द्वारा वाद दायर किया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें