news-details

बस्ती तालाब में मारपीट के मामले पर काउंटर मामला दर्ज

पिथौरा बस्ती तालाब में गाली गलौच व मारपीट के मामले में काउंटर मामला दर्ज किया गया है.  लोकनाथ जलक्षत्री ने पुलिस को बताया कि बस्ती तालाब में मछली पालन का लीज समिति द्वारा लिया गया है,  जिसमें वह सम्मिलित है, और 7 फरवरी को दोपहर करीब 03:30 बजे जब वह बस्ती तालाब को देखने गया था, वही पर किशन ठाकुर एवं रामचरण ठाकुर निवासी बस्तीपारा पिथौरा का गरी खेलकर तालाब का मछली फंसा रहे थे जिसे लोकनाथ ने मना किया तो उनके द्वारा गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. जिसे देखकर बस्तीपारा के चन्द्रहास निषाद एवं शीतल ने आकर भी लोकनाथ के साथ तथा मछली खरीदने आये ग्राहक परमानंद चक्रधारी निवासी गड़बेड़ा के साथ मारपीट करने लगे,  जिससे दोनों को चोट आई. मामले में  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 323, 34 एवं 294 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीं चन्द्रहास निषाद ने पुलिस को बताया कि 07 फरवरी को दोपहर करीबन 03:45 बजे जब वह बस्ती तालाब में मछली लेने गया था,  तब ग्राम गडबेडा का परमानंद चक्रधारी ने उसे बिना कारण के अपने हाथ में रखे बांस के डण्डा से मारपीट करते हुये गंदी गदी गालियां देकर डण्डे से दाहिना आंख के भांव के पास मारपीट करने किया जिससे उसे चोंट लगा. माममें मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 323 एवं 294 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें