news-details

महासमुंद में ऐसा भी हुआ....एक ही पँचायत के दो प्रत्याशी को मिले शून्य वोट,प्रत्याशी का खुद का वोट भी नही मिला ...और घर के लोग का भी...पढिये पूरी खबर

खबर महासमुंद ज़िले के बसना जनपद पंचायत से आधा किमी बंसुला ग्राम पंचायत से है जहां दो प्रत्याशीयों को एक भी वोट नही मिले । हम बात कर रहे है इस बंसुला ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 13 और 14 की जहां वार्ड पंच के लिए क्रमशः 04 एवमं 03 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे इनमें से एक प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 13 से संजय साहू को शून्य वोट मिले वहीं वार्ड 14 से लालचंद दास को भी शून्य बोट मिले वो भी तब जब प्रत्याशी के परिवार के कई सदस्य इसी वार्ड में रहते हैं।

गणना पत्रक के मुताबिक वार्ड क्र 13 में कुल 78 वोट पड़े एवम वार्ड क्र 14 में क्रमशः 90 वोट पड़े जिसमें वार्ड क्रमांक 13 से सबसे अधिक वोट सहस कुमार साहू को 31 और सबसे कम शून्य वोट संजय साहू को मिले , उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 में सबसे अधिक बोट टिकेश्वर साहू को 55और सबसे कम बोट शून्य बोट लालचंद दास को मिले यह बताना जरूरी है कि वार्ड13 के पंच प्रत्याशी संजय साहू दूसरे वार्ड के निवासी है उसी प्रकार वार्ड 14के पंच प्रत्यासी लालचंद दास भी दूसरे वार्ड के निवासी है इसलिए इन प्रत्यासियो का जिन वार्डो में उमिद्द्वार फार्म भरा था उनमें मतदाता सूची में इनका नाम नही था ।बताया जा रहा है कि छग प्रदेश का यह पहला मामला हो सकता है जिसमे किसी ग्राम पंचायत से दो-दो प्रत्याशीयों को शून्य वोट मिले हों।




अन्य सम्बंधित खबरें