news-details

धोखा धड़ी कर 1,50,000 रुपये लुटे

इण्डिया बायोटेक कंपनी के शक्ति रामचंद्र सिंह एंव राकेश मिश्रा द्वारा पंचायत स्तरीय खाद के डीलरशीप दिलाने के नाम पर 150000 रू की धोखाधडी करने के संबंध में थाना प्रभारी पुलिस थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भा.पा. छत्तीसगढ विषय जालसाजी करने.  दिनेश कुमार प्रधान ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई.

 नवंबर 2019 में   शक्ति रामचंद सिंग पिता रामचंद्र सिंग उम्र 35 वर्ष पता शाप नं. 03 सुंदरनगर मोतीपुरा महेताफार्म श्रीहरिनगर शाहवाणी नरोल अहमदाबाद (गुजरात   द्वारा संचालित हैक्षेत्रीय ऑफिस कान्हा परिसर मेन रोड तोरबा भगवती लकडी मील के सामने बिलासपुर (छत्तीसगढ एवं शाखा ऑफिस रायगढ छत्तीसगढ बताया । इस कंपनी का S श्री राकेश मिश्रा पिता गोकरन मिश्रा ग्राम कुरेना पो. जंसा जिला वाराणसी (उ.प्र.)   ने मेरे घर आया और मुझे बताया कि हमारा कंपनी किसानो को फलदार पौधे एवं जैविक खाद मुहैया करता है हमारा कंपनी इस क्षेत्र में नया है इसलिए हम लोग इस क्षेत्र मे खाद ब्रिकी हेतु डीलर ढूढ रहे है हमारे पास तीन प्रकार का डीलर शीप है पंचायत लेवल जिसका सेकुरिटीमनी 150000 - आप के लिए पंचायत लेवल का डीलरशीप ठीक रहेगा अगर आप चाहते है तो हमारे कंपनी में डीलरशीप के लिए फार्म भर सकते है। इसके लिए आप को सेकुरिटी मनी को दो किस्त 40% पहला एवं 60% दूसरा किस्त देना होगा उसके बाद ही आपको खाद मिलेगा । उसके मै कुछ दिन बाद उसके द्वारा बताये गये पता पर बिलासपुर मे जाकर उनका ऑफिस का पता लगाया और उनके क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुर्यभान सिंह से बात चीत किया और बाद मै पंचायत लेवल का डीलरशीप के लिए सहमति बताया दिसम्बर 2019 को मेरे घर आये मेरा घर एवं दुकान का कमरा मुख्य सड़क मे होने के कारण उन्होने डिलर शीप हेतु अपना सहमति जताया और डीलर हेतु फार्म भरकर ले पुनः दिनांक 27 दिसम्बर 2019 को राकेश मिश्रा मेरे मेरे घर मे आया और बोला कि आपका फार्म पास हो गया है अत आपको सेकुरिटी मनी का पहला किस्त आज देना पड़ेगा मै उसके झांसे में आकर अपना पेंशन का पैसा 60000 ( साठ हजार चेक द्वारा भुगतान किया किया जिसके लिये राकेश मिश्रा ने मुझे आधार कार्ड फोटो एवं अपने पहचान पत्र का दिया दिनांक 04 जनवरी 2020 को राकेश मिश्रा फिर से मेरे घर आया और बोला कि आज फाइनल सहमति पत्र का फार्म लाया हूं और इसे भर दीजिए और बाकी राशि 90000 का भुगतान कर दीजिये आपको खाद 20 जनवरी 2020 तक मिल जायेगा मै उसके झांसे में दुबारा आकर बकाया राशि 90000 (नब्बे हजार चेक नं. 794795 द्वारा भुगतान कर दिया। तय किया हुआ समय पर मुझे जैविक खाद नही मिला तब मैने राकेश मिश्रा को फोन लगाया तब उसका फोन can बताया उसके बाद मैने क्षेत्रीय अधिकारी सुर्यभान सिंह क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर मुख्य ऑफिस कानपुर को फोन से संपर्क करना चाहा पंरतु किसी भी जगह फोन चालू नही था सभी जगहों का फोन बंद बता  मै दिनांक 31 जनवरी 2020 को उनके द्वारा बताया गया क्षेत्रीय कार्यालय कान्हा परिसर तोरबा नाका मस्तुरी रोड जाकर पता किया आफिस में ताला लगा पाया गया। तब मैने कान्हा परिसर का आफिस प्रभारी श्री प्रबाल कुमार राय से संपर्क किया तब पता चला कि आफिस लगभग एक माह से बंद है के विरूद्ध जालसाजी करने के संदेह पर थाना तोरवा बिलासपुर मे लिखित शिकायत दिया है तथा उसके बाद उन्होने मुझे लिखित शिकायत का कापी एंव किरायानामा का सहमति पत्र का कापी भी दिया। 1,50,000रू माध्यम से लिया हैअफसर दिनेश कुमार प्रधान. कि रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420,34 भादवि का कारित करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें