news-details

हैचरी प्लांट के समीप मिले लाश का हुआ खुलासा,गाँव का युवक ही निकला हत्या का आरोपी

तुमगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटुकरी के आश्रित ग्राम अमावस के पास स्थित हैचरी प्लांट के समीप   रविवार की सुबह रोहित ध्रुव की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली. पुलिस की जांच विवेचना में यह पता चला कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का स्वरूप देने के लिए का प्रयास किया गया.इस मामले में तुमगांव पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की अमावस में रोहित ध्रुव पिता हरिश्चंद्र 42 वर्ष की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिली इस मामले पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा अनुविभागीय अधिकारी नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आरोपी ईश्वर साहू पिता डाहरू राम साहू निवासी बेलटुकरी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है.

तुमगांव पुलिस द्वारा लोगों से इस मामले की पूछताछ किया तो पता चला कि आरोपी के घर मृतक रोहित का आना-जाना था जो उसकी मां पर बुरी नजर रखता था दिनांक 8 फरवरी को आरोपी के घर रात्रि 10:30 बजे जाकर दरवाजा को चुपचाप खोलने लगा दरवाजा खोलने की आवाज सुनकर आरोपी जाग गया दोनों में लड़ाई झगड़ा मारपीट होने लगा आरोपी मृतक के गले में रखे गमछा से गले को दबाकर मार डाला उसके बाद उसकी लाश को मोटरसाइकिल में रखकर हेचरी तालाब के पास ले जाकर फेंक दिया मृतक के मृत्यु को आत्महत्या का रूप देने के लिए कीटनाशक दवाई को उसके मुंह में डालकर डब्बे को मौके छोड़ कर चला गया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप मिंज सहायक उपनिरीक्षक रमन लाल टांडेकर आरक्षक शाखा राम ध्रुव अनिल बंजारे नवल प्रधान उत्तम साहू हेमदास का योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें