news-details

विश्व दलहन दिवस पर कृषक संगोष्ठी संपन्न, 700 किसानों को मिनीकीट-जैविक खाद वितरित

बलौदाबाजार, 11 फरवरी 2020/विश्व दलहन दिवस के अवसर पर 10 फरवरी को जिले के सभी विकासखण्डों में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत 700 किसानों को मूंग मिनिकिट, बायो-फर्टिलाईजर एवं कृषि यंत्र वितरित करते हुए बुवाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम हरदी, बिटकुली, रिसदा, कोहरौद एवं सकरी, विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम खर्वे सहित रवान, बल्दाकछार, बलौदा एवं खपराडीह, विकासखण्ड पलारी अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम टीला सहित मल्लिन, छेरकाडीह, हरिनभट्ठा, देवसुन्द्रा, तिल्दा, बम्हनी, गिधपुरी, सिसदेवरी, गिर्रा एवं गुमा, विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम रोहिना सहित परसवानी, बालपुर, बेलटिकरी, सेंदुदरहा एवं पुरगांव, विकासखण्ड भाटापारा अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम गोढ़ी (एस) सहित केशला, अकलतरा, लेवई, सुरखी, गुर्रा एवं बोरसी (ब), सहित विकासखण्ड सिमगा के ग्राम दौरेंगा के रेशमपालन केन्द्र के प्रक्षेत्र में 2 हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई करते हुए, विशेष रुप से कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिले में दलहनी फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाकर उन्नत खेती की जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पौष्टिक सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से विश्व दलहन दिवस मनाया जा रहा है। तथा इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर रेशमपालन केन्द्र दौरेंगा में उप संचालक कृषि श्री व्ही.पी. चैबे सहित अखिलेश दुबे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य तथा बड़ी संख्या में शामिल हुए।




अन्य सम्बंधित खबरें