news-details

बलौदाबाजार : कलेक्टर की अध्यक्षता में छात्रावास अधीक्षकों की समीक्षा बैठक

बलौदाबाजार 12 फरवरी 2020/ जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षकों की कार्यो की समीक्षा किया गया। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में बच्चों के रुचि अनुसार उनकी पढ़ाई,खेलकूद,कला, से सम्बंधित हॉबी क्लब की गठन जरूर करें। बच्चें घर से दूर अपने माता -पिता को छोड़कर पढ़ाई करनें के उद्देश्यों से आते है उनके उद्देश्यों को पूरा करनें के लायक बनना हम सब का दायित्व है। बच्चों को रोज रेडियों में समाचार सुनने के लिये प्रेरित करें,और कोई एक दो अखबार पढ़ने कहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बच्चों को रूटीन स्वास्थ्य चेकअप करनें कहा हैं अच्छी स्वास्थ्य ही अच्छे शिक्षा का आधार है। बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में अवश्य बताये। उन्होंने कई बिंदुओं पर अधीक्षकों से चर्चा कर जानकारी लिया।अधीक्षकों ने भी कलेक्टर से अपनें विचार भी साझा किये। शासन के मंशा अनुसार जिले के सभी 107 हॉस्टल में सुराजी कार्यक्रम के तहत बाड़ी का विकास किया जायेगा। जिससे आगें वहां खाने के लिये बच्चों को जैविक सब्जी का उपयोग करेंगे इससे बच्चों को पर्यावरण के प्रति लगाव और साथ ही सुपोषण की भी पूर्ति होगा। सहायक आयुक्त भोई ने बताया की जिला में कुल 107 हॉस्टल है जहां 5505 छात्र पढ़ाई करते है।इस साल हमारे हास्टल के बच्चों को टॉपर निकालने के लिए अवश्य प्रेरित करें।इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय ,सहायक आयुक्त आर एस भोई , स्वास्थ्य विभाग डीपीएम सृष्टि मिश्रा,चाइल्ड लाइन प्रकाश दास, जिला के सभी हॉस्टल अधीक्षक उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें