news-details

एनीकट खोलने वालों की अफसरों को दें सूचना

बलौदाबाजार 13 फरवरी 2020/नदियों के जल का जनहित में इस्तेमाल के उद्देश्य से करोड़ों रूपये खर्च करके राज्य सरकार द्वारा एनीकट बनाये गये हैं। गरमी शुरू होने के पूर्व जल संसाधन विभाग द्वारा इनके गेट बंद कर जल संग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन कुछ असामाजिक किस्म के लोग गेट को खोलकर मूल्यवान पानी की बर्बादी में तुले हुये हैं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री टी.सी.वर्मा ने ऐसे लोगों को कानून के हवाले करने के लिए आम जनता से इनकी सूचना देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टी.सी.वर्मा कार्यपालन अभियंता का मोबाइल नम्बर 79749-67909, एल.एल.अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी का मोबाईल नम्बर 99778-08091 एवं अक्षय सिंह उप अभियंता का मोबाईल नम्बर 75662-34430 पर सूचना दी जा सकती है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस थाने अथवा अपने जनप्रतिनिधि को भी ऐसे लोगों के कृत्य बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एनीकट में संरक्षित जल का उपयोग पेयजल प्रदाय, निस्तारी, पम्पों के जरिये सिंचाई सहित भू-जल स्तर में वृद्धि के लिये किया जाता है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें