news-details

बडेलोरम में मारपीट पर काउंटर मामला दर्ज.

बडेलोरम में नदी रेत के संबंध में वाद विवाद होने पर काउंटर मामला दर्ज कराया गया है. जागेसिनी प्रधान ने पुलिस को बतायी कि 16 फरवरी को प्रातः 07 बजे गांव के गली खोल में गांव के सुधी प्रधान तथा गोमती बाई प्रधान तथा कीर्तिचंद प्रधान मिलकर एक राय होकर उसके बेटा रविप्रकाश को गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का लात से मार रहे थे. जिसके चिल्लाने पर बीच बचाव करने गई जागेसिनी प्रधान, बहु सुरजकुमारी प्रधान के साथ भी उन लोगो के साथ मारपीट की. जिसपर  पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 323, 34,  506 एवं 294 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

वहीं कीर्तिकचंद प्रधान ने पुलिस को बताया कि उसके लडके सुधीर प्रधान के साथ गांव के रविप्रकाश प्रधान से कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद गांव के गली खोल में गांव के रविप्रकाश प्रधान एवं बरूण प्रधान एवं सुरज कुमारी एवं जागेश्नी ने मिलकर एक राय होकर कीर्तिकचंद प्रधान के लड़के सुधीर को गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का डंडा से मारपीट करने लगे  सुधीर चिल्लाया तो वहाँ उसकी माँ पहुंची जिसे भी चारो ने मिलकर मारपीट कर चोट पहुचाया. मामले में पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 294, 323, 34 एवं 506 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें