news-details

कलेक्टर ने की राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा

बलौदाबाजार 18 फरवरी 2020/जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी बताया कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 24 फरवरी से 26 फरवरी तक मनाया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष आयु समूह के बच्चों को कृमि मुक्ति हेतु दवा दी जाएगी। इसी तरह राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 29 फरवरी को मापअप राउंड गतिविधि में दो वर्ष से अधिक (गर्भवती, अति बीमार व्यक्तियों के अतिरिक्त) सभी वर्ग के व्यक्तियों को उम्रवार दवा दी जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीएम द्वारा राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पोलियों की तर्ज पर बूथ वार इन दवाओं का वितरण किया जायेगा। साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टर ने बताया कभी कभी इन दवाओं के सेवन से कुछ साइड इफेक्ट जैसे उल्टी,चक्कर आ जाता है।इस पर इसमें घबराने जैसी कोई बात नही होती है। इस बैठक में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक,जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पाण्डेय,अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी उपस्थित रहे ।




अन्य सम्बंधित खबरें