news-details

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के अंतर्गत आवेदन 22 फरवरी तक

बलौदाबाजार,18 फरवरी 2020/ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह के इच्छुक अभिभावकों से 22 फरवरी तक महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना कार्यालयों में आवेदन मंगाये गये हैं। सामूहिक विवाह का आयोजन जिले में 28 फरवरी को किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कन्या विवाह के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 25 हजार रूपये प्रति कन्या कर दिया गया है। इसके पहले यह राशि केवल 15 हजार रूपये थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खाद्यान्ना योजना के अंतर्गत कार्डधारकों की अधिकतम दो कन्याओं का विवाह इस योजना के अंतर्गत किया जा सकता है। चयनित बालिका की आयु विवाह तिथि के दिन 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिये। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र का प्रारूप महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना कार्यालयों में उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को शासन के द्वारा देय उपहार सामग्री प्रदान की जाती है और विवाह का आयोजन सरकार के खर्चे पर सामूहिक तौर से कराया जाता है। इस संबंध में और विस्तार से जानकारी परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।




अन्य सम्बंधित खबरें