news-details

पौटापारा चौक में वाहन चालक की मौत पर मामला दर्ज

पिथौरा पौटापारा चौक में वाहन के डिवाडर में चढने व पलटने से वाहन चालक की मौत हो गई जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

रामजी देवदास ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पोटापारा का कोटवार है, तथा 18 मार्च को सुबह 5 बजे NH 53 रोड की ओर घुमने के लिए निकला था तो देखा कि रायपुर से पिथौरा की ओर आ रही टेंकर क्रमांक MH 43 Y 6889 का चालक पोटापारा चौक के पास वाहन को फोर लाईन के डिवाडर में चढाकर पलटी हो गया था, तथा वाहन का चालक केबिन से निकलकर टेंकर के पास पड़ा था चालक के सिर,  मस्तक,  मुहं, भौ के पास चोट लगा हुआ था खून निकला था, उसके पास में ही कागजात तथा मोबाईल भी पड़ा था, जिसे डायल 112 वाहन के कर्मचारियों के माध्यम से शासकीय अस्पताल पिथौरा भिजवाया गया, जहां डाक्टर साहब ने देखा जिसे वाहन चालक को मृत घोषित कर दिया.

बताया गया कि वाहन के पास मिले कागजात आधार कार्ड में अमर निषाद पिता हलालखोर निषाद उम्र 42 वर्ष आजाद चौक रामनगर वार्ड नंबर 13 सुपेला थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग लेखा था तथा मिले मोबाईल से उनके परिजन को सूचना दिया गया.   रामजी देवदास  ने बताया है कि  यह दुर्घटना देखने में संभवत वाहन की तकनीकी खराबी होने से वाहन टेंकर डिवाडर में चढने व पलटने से हुई जिसके कारण वाहन चालक अमर निषाद का मौत होना प्रतीत हो रहा है.  पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध धारा 304(A) आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें