news

किसानों की समस्या निदान के लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी

बलौदाबाजार, 28 मार्च 2020/ लॉक डाउन से उत्पन्न हालात में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये हेल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। किसान जिला स्तरीय हेल्प लाइन नम्बर 07727-222054 से सम्पर्क कर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं। उप संचालक श्री चौबे ने बताया कि लॉक डाउन के बावजूद पशुचारा, बीज, कीटनाशक और उर्वरक की दुकानें खुली रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्त दुकानों को प्रतिबन्ध से मुक्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने सभी दुकानदारों को सवेरे 8 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। दुकानदार अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें अपने दुकान पर किसानों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ धुलवाना होगा। उप संचालक ने कहा कि कृषि सम्बन्धी कामों में मज़दूरों के काम पर रोक नहीं है। कृषि काम चलते रहने चाहिए, तभी इसकी आपूर्ति सब जगह निरन्तर बनी रहेगी। हेल्प लाइन में एसएडीओ जीएस पटेल मोबाईल 96170-45455, एसएडीओ एके निर्मलकर 99261-56762 एवं एसएडीओ श्याम शरण सोनी मोबाईल 982755-55911 की ड्यूटी लगाई गई है।




अन्य सम्बंधित खबरें