news-details

बिलाईगढ़ में 4 हज़ार से ज्यादा बच्चों को मिला रेडी टू ईट

बलौदाबाजार, 29 मार्च 2020/महिला एवं बाल विकास विभाग की बिलाईगढ़ परियोजना के अन्तर्गत 3 से 6 साल तक के 4 हज़ार 291बच्चों को इस माह में रेडी टू ईट पोषण आहार योजना से लाभान्वित किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद होने के कारण बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाकर आहार प्रदान किया गया है। प्रति बच्चा प्रति दिन 125 ग्राम के हिसाब से सूखा पोषण आहार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा सहायिकाओं द्वारा प्रदान किया गया है। एक सप्ताह का 750 ग्राम आहार उन्हें एक साथ दिया गया है। राशन सामग्री वितरित नहीं किये जाने सम्बन्धी एक अखबार में प्रकाशित खबर को कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच कराई। जांच से स्पष्ट हुआ कि 3 से 6 साल तक के बच्चों को उनके घर पहुंचाकर और शेष हितग्राहियों को लॉक डाउन के पहले 17 मार्च को आंगनवाड़ी केन्द्रों में बुलाकर रेडी तो ईट राशन दिया गया। इनमें गर्भवती 1 हज़ार 196, शिशुवती 1 हज़ार 211 एवं 6 माह से 3 साल तक के 6 हज़ार 102 बच्चे शामिल हैं। अप्रैल माह में फिर से इसका वितरण किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें